Rahul Gandhi London Speech: राहुल गांधी भारत वापस लौटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कुछ ऐसा बोल गए जो शायद उन्हें नहीं बोलना चाहिए था. बीजेपी को जवाब देने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल के एक ओर जयराम रमेश थे और दूसरी ओर केसी वेणुगोपाल.
बीजेपी के हमले पर राहुल ने कहा कि सदन में वह जवाब देना चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि संसद में उन्हें बोलने दिया जाएगा. कांग्रेस नेता ने आगे कहा- दुर्भाग्य से मैं एक सांसद हूं और उम्मीद करता हूं कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा.
राहुल गांधी के शब्द 'Unfortunately' को जयराम रमेश ने तुरंत संज्ञान में लिया और राहुल जैसे ही रुके उनके कान में धीरे से कुछ बुदबुदाया. हालांकि, जयराम की बात भी माइक में रिकॉर्ड हो गई.
जयराम रमेश ने राहुल से कहा, 'आपने कहा है कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं, इस पर वे आपका मजाक बना सकते हैं.. राहुल ने फिर अपनी लाइन बदली और कहा कि दुर्भाग्य से मैं आपके सवालों का जवाब नहीं दे सकता.
ये भी देखें- Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बदला लुक, नए अंदाज में कैम्ब्रिज पहुंचे राहुल