आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्ली आवास पर मौजूद हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को मीसा भारती के घर पहुंचे और लालू यादव (Lalu Yadav) से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद रहे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को आगे ले जाने और कुछ अन्य राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई.
मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है इसके बाद राजनीतिक गतिविधियां उनकी बढ़ गई हैं वो पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान कांग्रेस नेताओं का जोश हाई था. इसके बाद वो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे. हालांकि ये मुलाकात पहले से तय थी. माना जा रहा है कि बिहार सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना को देखते हुए राहुल गांधी ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. इससे पहले राहुल गांधी जब विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक में शामिल होने पहुंचे थे तो लालू यादव के साथ बैठक की थी.
Rahul Gandhi: 'कई आपराधिक मामलों में आरोपी हैं राहुल, आखिर कब तक बचेंगे'- बीजेपी