कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के पीड़ितों से मिलने पहुंचे. भगदड़ पीड़ितों के घर पहुंचकर राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की और उनकी तबीयत का हाल जाना. शुक्रवार सुबह ही राहुल गांधी हाथरस के लिए रवाना हो गए थे.
बता दें कि 2 जुलाई को हुई भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे. राहुल गांधी के हाथरस जाने की जानकारी गुरुवार को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दे दी थी. बता दें कि हाथरस में 'भोले बाबा' के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिसकी वजह से 120 से ज्यादा लोग मारे गए. इसके बाद से ही शासन और प्रशासन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.