Rahul Gandhi Meets Rameshwar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को “वायरल सब्ज़ीवाले” (viral vendor) रामेश्वर से मुलाकात का भावुक कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
करीब 9 मिनट के इस वीडियो में रामेश्वर के अपनी पत्नी और बेटी सहित राहुल गांधी के आवास पर आने, उनके साथ खाना खाने और बातचीत के हिस्से शामिल हैं.
यह भी देखें: “पढ़े-लिखों” को वोट देने की सलाह पर एजुकेटर करन सांगवान अनऐकेडमी से बर्खास्त
राहुल ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “रामेश्वर जी उस भारत की आवाज़ हैं जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं. उस भारत की आवाज़ सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी है.”
रामेश्वर ने राहुल गांधी के साथ अपनी मुलाकात को “कृष्ण-सुदामा के मिलने जैसा” बताया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बातचीत के दौरान रामेश्वर राहुल गांधी को “सर” कहकर सम्बोधित करते हैं और राहुल उन्हें टोकते हुए कहते हैं, “आप मुझे सर क्यों बुला रहे हैं? मेरा नाम राहुल है.”
बातचीत के दौरान रामेश्वर राहुल गांधी से अपने परिवार, अपनी बीमारी और अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताते हैं. वह कहते हैं, “मेरी जीने की इच्छा खत्म हो चली थी लेकिन आपसे मिलने के बाद फिर उम्मीद जगी है.”
राहुल गांधी ने रामेश्वर से कांग्रेस की “न्याय” (NYAY) स्कीम के बारे में राय पूछने समेत कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की.
कैसे वायरल हुआ था रामेश्वर का वीडियो?
सब्ज़ी विक्रेता रामेश्वर का वीडियो “द लल्लनटॉप” के इंटरव्यू के बाद वायरल हुआ जिसमें रिपोर्टर की उनसे मुलाकात दिल्ली की आज़ादपुर सब्ज़ी मंडी (Azadpur Mandi) में हुई.
टमाटर के ऊंचे दाम की वजह से बिना सब्जियां खरीदे खाली ठेले के साथ घर लौटते रामेश्वर बातचीत के दौरान भावुक हो गए थे. उन्होंने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा भी ज़ाहिर की थी. जिसके अगले दिन राहुल गांधी आज़ादपुर सब्ज़ी मंडी पहुंचे थे.
रामेश्वर की भावुक कर देने वाली कहानी संसद में भी सुनाई पड़ी थी. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने वायरल वीडियो का ज़िक्र करते हुए महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा था.