CAA को लेकर राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राहुल गांधी को जनता को बताना चाहिए कि यह(CAA) देश के खिलाफ क्यों है, जैसे हम समझा रहे हैं कि यह देश के पक्ष में क्यों है." ANI को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, विपक्षी नेताओं द्वारा यह कहे जाने पर कि अगर INDIA गठबंधन चुनाव जीतती है तो CAA को रद्द कर दिया जाएगा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "उन्हें भी पता है कि INDI गठबंधन सत्ता में नहीं आने वाली है."
गृह मंत्री अमित शाह बोले, CAA के कानून को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लाई है, इसे रद्द करना असंभव है...यह पूर्णतः संवैधानिक रूप से वैध कानून है... सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून पर कोई स्टे नहीं लगाया है...उद्धव ठाकरे से पूछता हूं कि पहले वे स्पष्ट करें कि CAA लागू होना चाहिए या नहीं... अब उन्हें अल्पसंख्यकों के वोट चाहिए इसलिए वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं."
'CAA कानून कभी वापस नहीं लेंगे और इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है', गृह मंत्री अमित शाह का बयान