Rahul Gandhi on Ramesh Bidhuri: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा (Lok Sabha) में चर्चा के दौरान बीएसपी सांसद दानिश (Danish Ali) अली को अपशब्द (Controversial Statement) कहे, जिसके बाद से ही हंगामा मचा हुआ है. विरोधी इसे लेकर बीजेपी को घेर रहे हैं, तो वहीं बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों तक ने बिधूड़ी की बयान की निंदा की है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी सांसद दानिश अली पर विवादित टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया है.
हालांकि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मामले पर कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. राहुल गांधी महिला आरक्षण बिल में कमियां बताने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. तभी उनसे रमेश बिधूड़ी को लेकर सवाल पूछा गया.
यहां भी क्लिक करें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने गिनाईं 'महिला आरक्षण बिल' की दो कमियां, आखिर क्यों है सवाल...
तब राहुल गांधी ने टिप्पणी से इंकार करते हुए कहा कि- 'यह संसदीय कार्यवाही का मामला है और स्पीकर की जिम्मेदारी है इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे.'
जिस वक्त रमेश बिधूड़ी लोकसभा में बोल रहे थे. उस वक्त कांग्रेस नेता कोडिकुन्नल सुरेश अध्यक्ष की कुर्सी पर थे और उन्होंने बिधूड़ी की टिप्पणियों को लोकसभा की कार्यवाही से हटाने के लिए कहा.
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में भारत की चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान बसपा के दानिश अली को अपशब्द कहने के लिए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.