आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले देश में राजनीतिक पारा चढ़ना शुरू हो गया.सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमेठी पहुंची. राहुल गांधी ने लाल रंग की जीप में रोड शो किया और जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान ही राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर तंज कसा है.
राहुल गांधी ने कहा कि, 'आज देश के युवा मोबाइल फोन पर सात-आठ घंटें वीडियो देखते रहते हैं, एक दूसरे को वीडियो भेजते रहते हैं. लेकिन अडानी-अंबानी के बेटे मोबाइल में वीडियो नहीं देखते, वो अपने पैसे गिनते हैं. उसी तरह अमित शाह का बेटे, जिसे बैट पकड़ना नहीं आता. आज हिंदुस्तान के क्रिकेट को चला रहा है. ये इस देश की सच्चाई है.'