Rahul Gandhi on PM Mother Health: पीएम मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन के अस्पताल में एडमिट होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राहुल गांधी के साथ-साथ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी पीएम मोदी की मां के लिए प्रार्थना की है.
मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल- राहुल
जहां राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं."
ईश्वर से प्रार्थना, उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले
वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा कि पीएम मोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.