कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर (Kanyakumari to Kashmir) तक जाने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अपने 15 दिन पूरे कर चुकी है. 12 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरने वाली इस 3,570 किलोमीटर की यह यात्रा के सहारे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 2024 की बिसात बिछा रहे हैं. गुरुवार को राहुल गांधी ने केरल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Rahul Gandhi Press Conference) की. उन्होंने कहा कि आज देश का जो हाल है. उसको देखते हुए 2024 से ज्यादा जरूरत देश में फैली नफरत, देश को जो बांटा जा रहा उससे लड़ना ज्यादा जरूरी है.
Explainer: PFI क्या है ? इस संगठन पर क्या आरोप हैं ?
'एक व्यक्ति, एक पद' का हर कोई करे पालन'
राहुल गांधी ने उदयपुर में 'कांग्रेस चिंतन शिविर' (Congress Chintan Shivir, Udaipur) के संकल्प को दोहराया. एक व्यक्ति एक पद को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल ने कहा कि उदयपुर में 'एक व्यक्ति एक पद' को लेकर जो फैसला हुआ उसका पालन होगा.
Mohan Bhagwat: दिल्ली की मस्जिद में पहुंचे RSS प्रमुख, चीफ इमाम से की मुलाकात
दूसरी पार्टियों से सवाल क्यों नहीं ?
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों से शिकायत भर लहजे में कहा कि आप लोग अन्य पार्टियों से क्यों नहीं पूछते कि कौन अध्यक्ष बनेगा. कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव होता है और किसी पार्टी में नहीं होता. आप ये सवाल BJP, एसपी, बीएसपी और लेफ्ट पार्टियों से क्यों नहीं पूछते ?
आपको बतादे कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर के बीच होगी. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. जिसके बाद मतों की गिनती और नतीजों की घोषणा 19 अक्टूबर को होगी. कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष पद की रेस में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), दिग्विजय सिंह, शशि थरूर (Shashi Tharoor) और मनीष तिवारी का नाम चल रहा है, इनमें से गहलोत की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है क्योंकि वो गांधी परिवार की पहली पसंद बताए जा रहे हैं.