Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने युवाओं को साधने के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. राहुल गांधी ने चुनावी वादा करते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर 30 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी.
राजस्थान के बांसवाड़ा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हम मनरेगा लाए थे जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ, हमने रोजगार का अधिकार दिया था. वैसे ही हम भारत के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं. ये हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर को मिलेगा. कॉलेज के तुरंत बाद हर युवा को 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप देगा और उसे 1 लाख रुपए दिए जाएंगे और ये अधिकार होगा."
कांग्रेस ने 'युवा न्याय' लिखते हुए पांच बड़ी योजनाओं का ऐलान का ऐलान किया...
1. भर्ती भरोसा: 30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी.
2. पहली नौकरी पक्की: एक साल के लिए 1 लाख रुपए पर 25 साल से कम डिप्लोमा धारक या कॉलेज ग्रेजुएट का प्लेसमेंट.
3. पेपर लीक से मुक्ति: करोड़ों युवाओं का भविष्य ख़राब होने से रोकेगी कांग्रेस, पेपर लीक से मुक्ति के लिए सख्त कानून बनाएंगे.
4. गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा: गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा की कानूनी गारंटी.
5. युवा रोशनी: देश के सभी जिलों के लिए 5,000 करोड़ रुपए का स्टार्ट-अप के लिए फंड. 40 साल से कम उम्र के युवा उठा सकेंगे लाभ.