Rahul Gandhi Lecture: ब्रिटेन के 7 दिनों के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Ganshi) ने बुधवार को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (cambridge university) में लेक्चर (Lecture) दिया. इस दौरान राहुल ने 21वीं सदी में धैर्य से सुनने की कला सीखने पर जोर दिया. उन्होंने दुनियाभर में लोकतांत्रिक सोच को बढ़ावा देने और नई सोच अपनाने को जरूरी बताया.
ये भी पढ़ें: Tripura Elections: BJP ने किया बहुमत का आंकड़ा पार, CM साहा ने कहा- पहले ही कहा था फिर सरकार बनाएंंगे
राहुल ने कहा कि हम एक ऐसी दुनिया को बनते नहीं देख सकते, जहां लोकतांत्रिक मूल्य ना हो. इसलिए हमें एक नई सोच अपनानी होगी कि कि हम बिना किसी दबाव के लोकतांत्रिक माहौल तैयार करें और चर्चा करें. भाषण के दौरान राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया और अपने अनुभव शेयर किए. इस दौरान राहुल गांधी का लुक भी काफी चर्चा में रहा. लंबे समय बाद उनकी दाढ़ी-मूंछ भी ट्रिम दिखी और वो टाई-कोट में नजर आए.