Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा संसद में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान कहा, 'मैं इस बिल के समर्थन में हूं. महिला आरक्षण बिल में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को जोड़ा जाए. महिलाओं को सत्ता हस्तांतरण में बहुत बड़ा कदम था पंचायती राज, ये एक और बड़ा कदम है'.
राष्ट्रपति की गैरमौजूदगी पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि ये नया भवन बहुत अच्छा है, शानदार है, लेकिन हम यहां राष्ट्रपति को देखना चाहते हैं. जो कि महिला हैं. राष्ट्रपति को नई संसद के कार्यक्रम में बुलाया जाना चाहिए था. लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सरकार कई मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है. इसमें से एक मुद्दा है जातिगत जनगणना.
बिल में ओबीसी महिलाओं को आरक्षण नहीं- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे बिल्कुल समझ नहीं आता कि क्या कारण है कि जैसे ही विपक्ष जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाता है, भाजपा अन्य मुद्दों को लाकर अचानक ध्यान भटकाने की कोशिश करती है ताकि OBC समुदाय और भारत के लोग दूसरी तरफ देखने लगें."