कांग्रेस (Cngress) की भारत जोड़ों यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बढ़ी दाढ़ी खूब चर्चा में रही. अब इटली के एक अखबार को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दाढ़ी (beard) कटवाने के सवाल पर कहा कि मैंने पूरी यात्रा के लिए दाढ़ी नहीं काटने का फैसला लिया था. अब फैसला लूंगा कि दाढ़ी रखना है या नहीं.
ये भी पढ़ें: UP Budget: 6.90 लाख करोड़ का अब तक सबसे बड़ा बजट पेश, छात्रों को टैबलेट-स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़
वहीं शादी के सवाल पर राहुल बोले कि मुझे नहीं पता कि अब तक शादी क्यों नहीं की पर बच्चों की परवरिश करना चाहता हूं. साथ ही राहुल ने अपनी दादी-नानी की बात करते हुए बताया कि मैं अपनी दादी इंदिरा गांधी का तो प्रियंका नानी पाओला माइनो की फेवरिट थी. इसके अलावा उन्होंने देश में फासीवाद की एंट्री की बात कही. राहुल बोले कि लोकतांत्रिक ढांचे ढह रहे हैं अगर विपक्ष फासीवाद के खिलाफ वैकल्पिक नजरिया पेश करे तो पीएम मोदी को चुनाव में हराया जा सकता है.