नेशनल हेराल्ड केस में बुधवार को एक तरफ लगातार तीसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ED दफ्तर में पूछताछ जारी है, तो दूसरी तरफ इस पूछताछ के खिलाफ सड़कों पर कांग्रेस नेताओं (Congress)और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (Protest) भी तेज हो गया. ED दफ्तर के बाहर हो या कांग्रेस मुख्यालय या फिर संसद भवन हर जगह कांग्रेस नेताओं का भारी हंगामा देखने को मिला.
ये भी पढ़ें:Rescue operation: गहरे गड्ढे में गिरे बच्चे ने दी मौत को मात, कैसे सफल बना 100 घंटों का रेस्क्यू सफर?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय से कुछ दूरी पर ही टायरों में आग लगा दी, और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं. घटना की खबर लगते ही दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और हालात कंट्रोल करने में जुटे हैं.
यही नहीं, खबरों के मुताबिक, आगजनी के अलावा कांग्रेस नेता लगातार बैरिकेड्स को धक्का मारते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, इससे पहले खबरें आई थी कि अधीर रंजन चौधरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अजय माकन समेत कई बड़े नेता सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं. बताया जा रहा है कि हंगामा कर रहे कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.