Rahul Gandhi: खेत में महिला किसानों बात करते दिखे  राहुल, घर का खाना भी खाया

Updated : Jul 16, 2023 21:40
|
Editorji News Desk

Rahul Gandhi: धान की रोपाई करने के बाद कांग्रेस पार्टी (congress party) नेता राहुल गांधी अब खेतों में महिला किसानों से बातें करते दिखे. उन्होंने महिलाओं के साथ बैठकर उनके घर का बना खाना भी खाया. राहुल गांधी (rahul gandhi) ने अपनी यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है.

यह वीडियो 8 जुलाई का है. जिसमें शिमला जाते वक्त उन्होंने हरियाणा (haryana) के सोनीपत स्थित मदीना गांव में धान की रोपाई कर रहे किसानों से मुलाकात करने के साथ धान की रोपाई भी की थी. लगभग 12 मिनट के यूट्यूब वीडियो में उन्हें किसानों और उनके परिवारों के साथ बातचीत करते, खेतों की जुताई करते, धान के पौधे रोपते और बाद में किसानों के साथ चारपाई पर रोटी तोड़ते हुए दिखाया गया है.

उन्होंने वीडियो की एक छोटी क्लिप साझा करते हुए हिंदी में ट्वीट किया, "किसान भारत की ताकत हैं." "हरियाणा के सोनीपत में मेरी मुलाकात दो किसानों - संजय मलिक और तस्बीर कुमार से हुई. वे बचपन के सबसे अच्छे दोस्त हैं और कई सालों से एक साथ खेती कर रहे हैं." "उनके साथ मिलकर, हमने खेतों में मदद की, धान बोया, ट्रैक्टर चलाया और कई चीजों पर चर्चा की. गांव की महिला किसानों ने हमें अपने परिवार के सदस्यों की तरह प्यार और सम्मान दिया, और घर का बना खाना लाया.

"भारत के किसान ईमानदार और समझदार हैं - वे अपनी मेहनत जानते हैं और अपने अधिकारों को भी पहचानते हैं. जरूरत पड़ने पर वे काले कानूनों के खिलाफ भी डटकर खड़े होते हैं और एमएसपी और बीमा की मांग को लेकर अपना हक भी उठाते हैं. हम उनकी बात सुनें, उनकी बात समझें।" गांधी ने कहा, ''दृष्टिकोण से देश की कई समस्याएं हल हो सकती हैं.''

उन्होंने उनके साथ समय बिताया, उनकी बात सुनी और उनके संघर्षों, समस्याओं और शिकायतों को समझा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश(jairam ramesh) ने गांधी का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) को आगे बढ़ाते हुए किसानों(farmer) और खेतिहर मजदूरों से मुलाकात की.

 

Rahul Gandhi

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?