शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) शरद यादव (Sharad Yadav) के दिल्ली स्थित छतरपुर आवास पहुंचे और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि (Tribute) दी. इस दौरान राहुल शोकाकुल परिवार संग चर्चा और उन्हें ढांढस बंधाते नजर आए. घर से निकलते हुए राहुल मीडिया (media) से भी मुखातिब हुए और शरद यादव संग एक किस्से को शेयर कर भावुक हो गए.
राहुल ने बताया कि कैसे एक रोज उनसे शरद यादव जी ने अपने राजनीतिक अनुभवों को साझा किया था. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने शरद यादव के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि शरद यादव जी एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा.