लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं संग विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसदों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान वो राहुल के समर्थन में नारे लगाते भी दिखे. संसद पहुंचकर राहुल ने गांधी प्रतिमा के आगे हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि अर्पित की और हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया.
बता दें कि सोमवार को ही संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया बायो को भी चेंज कर लिया और ट्विटर पर Member of Parliament लिख लिया. मोदी सनरनेम मामले में सदस्यता गंवाने के बाद राहुल ने Member of Parliament हटा लिया था.
Rahul Gandhi: बहाल हुई राहुल गांधी की सदस्यता तो जश्न में डूबे INDIA के सांसद, देखें वीडियो