लंदन (London) में राहुल गांधी (rahul Gandhi) के बयान को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को काफी बवाल हो गया. पहले तो दोनों सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. उसके बाद जब दोबारा 2 बजे सदन शुरू हुआ उसके बाद फिर से हंगामा होने लगा. इस दौरान बीजेपी (BJP) की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने लंदन में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी से माफीनामा मांगा, तो वहीं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. इतने हंगामे के बाद अब दोनों सदन मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
ये भी देखें: Congress: कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- '...पहले मोदी को तो खत्म करो'
इससे पहले लोकसभा में भी राहुल के बयान को लेकर खूब हंगामा हुआ था. लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया. मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जाए और उन्हें सदन से माफी मांगने को कहा जाए.
ये भी देखें: अखिलेश पर मायावती के भतीजे का हमला, बोले- 'आप इसलिए हारे चुनाव...'
लंदन में क्या कहा था राहुल गांधी ने?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि लोकसभा में काम करने वाले माइक विपक्षी सदस्यों के बोलने के दौरान बंद कर दिए जाते हैं. इस बयान पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी नाराजगी जता चुके हैं.