Rahul Gandhi's 4-Page Reply To Delhi Police: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'महिलाओं के यौन उत्पीड़न' पर 'भारत जोड़ो यात्रा' में भाषण के संबंध में दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब दिया है. PTI सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के नोटिस पर राहुल गांधी ने 4 पेज का जवाब भेजा है, जिसमें कांग्रेस सांसद ने भाषण के 45 दिन बाद पुलिस की ओर से अपनाई गई प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया है. राहुल गांधी ने कहा कि ये कार्रवाई अभूतपूर्व है, क्या यह अडानी मुद्दे पर मेरी स्थिति को लेकर है.
राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस के नोटिस के प्रारंभिक जवाब में ज्यादा जानकारी देने के लिए 8-10 दिन का वक्त मांगा है. वहीं पुलिस की ओर से आए बयान में कहा गया है कि राहुल का जवाब मिला, लेकिन राहुल ने ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की, जिससे जांच को आगे बढ़ाया जा सके.
यहां भी क्लिक करें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी को जवाब देने के लिए चाहिए वक्त, नोटिस देकर वापस लौटी दिल्ली पुलिस