Congress MP Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी मे मेरा अपमान किया है. उन्होंने कहा कि मेरे नाम में गांधी क्यों है...नेहरू (Nehru) क्यों नहीं...यह मेरा अपमान है. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने किसी का अपमान नहीं किया है. प्रधानमंत्री को लगता है कि वो बहुत ताकतवर हैं, उनसे लोग डर जाएंगे. उन्होंने कहा कि सच्चाई एक दिन सबके सामने आ जाएगी.
राहुल गांधी ने अडानी (Adani) के मुद्दे पर PM को घेरते हुए कहा कि शेल कंपनी में अडानी का पैसा है. हमने प्रधानमंत्री जी से संसद में सवाल पूछा, लेकिन पीएम ने जवाब नहीं दिया. अडानी के लिए नियम बदल गये और संसद में हमने कुछ सवाल उठाये थे.
यह भी पढ़ें: Adani group: 'डैमेज कंट्रोल' के लिए अडानी ग्रुप ने बनाया ये खास प्लान...