Rahul Gandhi's beard: 'मोदी जी की दाढ़ी बढ़ाई जाती है और राहुल जी की खुद ही बढ़ जाती है'. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ये बयान तब दिया जब BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी की दाढ़ी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राहुल जी की बढ़ी दाढ़ी यह दर्शाती है कि वो लगातार जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर चल रहे हैं. राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर दोनों नेताओं की पूरी बयानबाजी टीवी चैनल आजतक के कार्यक्रम के दौरान हुई.
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri कांड के आरोपी आशीष मिश्रा पर मुख्य गवाह पर हमला करवाने का आरोप, FIR दर्ज
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बीजेपी के पास मुद्दे नहीं हैं, और इन दिनों वो राहुल गांधी की टी-शर्ट, ट्राउजर, दाढ़ी पर ज्यादा फोकस कर रही है. लेकिन, भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी नफरत कम करने के मिशन पर निकले हैं.