Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का आज मुंबई में समापन होगा. आज राहुल गांधी की यात्रा का 63वां और आखिरी दिन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज राहुल गांधी की यात्रा खत्म होगी और कल यानी रविवार से वे चुनावी शंखनाद करेंगे. इसके तहत मुंबई में रविवार को एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि रविवार को मुंबई में बड़ी रैली के साथ ही राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समापन किया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने I.N.D.I.A ब्लॉक के सभी दलों को भी रैली में शामिल होने को कहा है.
15 राज्यों में गए राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर से न्याय यात्रा शुरू की थी. इस दौरान राहुल देश के 15 राज्यों और 110 जिलों में गए. मुंबई में यात्रा खत्म होने तक राहुल 6700 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में खत्म होगी.
मुंबई की रैली में विपक्षी करेगा शक्ति प्रदर्शन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन के अवसर पर रविवार को आयोजित होने वाली रैली में विपक्ष के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत INDIA अलायंस के कई घटक दलों के नेता शामिल होंगे. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार के मुताबिक, स्टालिन, अखिलेश यादव और RJD के नेता तेजस्वी यादव ने 17 मार्च को मुंबई के दादर इलाके के शिवाजी पार्क में होने वाली रैली में शामिल होने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Letter: 'आपका आशीर्वाद मिलता रहेगा...' चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पीएम का देशवासियों को खत