देश में हाल ही में आम चुनाव संपन्न हुआ है. 4 जून को आए नतीजों में पिछले चुनाव के नतीजों से बड़ा बदलाव देखने को मिला. अबलोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद विपक्ष के प्रमुख चेहरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फाइनेंशियल टाइम्स को इंटरव्यू दिया हैं.
इस इंटरव्यू में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के अस्तित्व में बने रहने के लिए संघर्ष करने और बीजेपी के गठबंधन की सरकार को लेकर कई दावे किये हैं. उन्होंने कहा हैं कि, बीजेपी ने अपना पूर्ण बहुमत खो दिया है और सरकार बनाने के लिए वह सहयोगियों पर निर्भर रहेगी जिससे उसे सरकार चलाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और कब उसकी सरकार चली जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है.