Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्ष की एकता बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के समापन से एक दिन पहले रविवार को श्रीनगर (Shrirnagar) में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वे आरएसएस और बीजेपी (BJP-RSS) की विचारधारा के खिलाफ एकजुट हैं.
'यह कहना कि विपक्ष बंटा हुआ है, सही नहीं है'
यह पूछे जाने पर कि क्या देश में विपक्षी एकता संकट में है. इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, 'विपक्षी एकता बातचीत और विजन के बाद आती है. यह कहना कि विपक्ष बंटा हुआ है, सही नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यह सच है कि विपक्ष में मतभेद हैं, लेकिन विपक्ष एकजुट होकर लड़ेगा, साथ खड़ा रहेगा, क्योंकि यह एक वैचारिक लड़ाई है. एक तरफ बीजेपी-आरएसएस हैं और दूसरी तरफ गैर-आरएसएस-बीजेपी ताकतें हैं.'