कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में छात्रों को संबोधित करते हुए चीन की तारीफ की है. राहुल ने बड़ा बयान देते हुए चीन को शांति का पक्षकार बताया है. इसके लिए राहुल ने उदाहरण भी दिए. राहुल ने कहा कि- चीन इतना विकास करने के बावजूद प्रकृति से जुड़ा है, जबकि अमेरिका खुद को प्रकृति से बड़ा मानता है.
वहीं राहुल ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कश्मीर को 'तथाकथित हिंसक जगह' बताया. कांग्रेस नेता ने कहा कि कश्मीर इंसर्जेंसी प्रोन स्टेट है और मैं उस जगह भी गया था जहां हमारे 40 जवानों को मार दिया गया था.
यहां भी क्लिक करें: Rahul Cambridge speech: मोदी सरकार की 2-3 नीतियां अच्छी, लेकिन वो देश की वस्तुकला को नष्ट कर रहे-राहुल