कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुनखड़गे के चेहरे पर जीत की ये खुशी कर्नाटक जीत के बाद अब देखने को मिली है...हो भी क्यों ना मौका ही ऐसा था. दरअसल, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद ही कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन INDIA के तमाम नेता खुशी के जश्न में डूब गए.
यूं तो कांग्रेस और टीएमसी लंबे समय से धुर विरोधी रहे हैं लेकिन सोमवार को दोनों दलों के नेता एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए. तो वहीं 10 जनपथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं की खुशी का ये नजारा देखते ही बनता है. इस दौरान जहां ढोल बज रहे हैं तो वहीं नाचकर अपने नेता राहुल गांधी के पक्ष में आए इस फैसले को पार्टी कार्यकर्ता एन्जॉय कर रहे हैं. लोगों के हाथों में तख्तियां भी दिखाई दे रही हैं जिसपर लिखा है 'राहुल तुम संघर्ष करो, देश आपके साथ है.
Rahul Gandhi: दोबारा संसद में गरजेंगे राहुल गांधी, बहाल हुई संसद सदस्यता