Rahul Gandhi in Kerala: राहुल गांधी ने केरल में बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला किया है. केरल के वायनाड में राहुल गांधी ने कहा- मैं BJP-RSS या पुलिस से नहीं डरता. चाहे मेरे खिलाफ कितने भी मामले दर्ज किए जाएं या आप कितनी बार मेरे घर पुलिस भेजकर मेरा अपमान करें, मैं फिर भी सच्चाई के लिए लड़ूंगा. हमेशा झूठ बोलने वाले लोग ईमानदार लोगों को नहीं समझ पाएंगे.
राहुल ने वायनाड में आगे कहा- अब, पीएम, बीजेपी और आरएसएस के मन में भ्रम है. वे सोचते हैं कि वे ही भारत हैं. पीएम एक भारतीय नागरिक हैं, पूरा भारत नहीं, चाहे वह कितना भी अहंकारी क्यों न हों या वह कुछ भी सोचते हों. पीएम, बीजेपी या आरएसएस पर हमला किसी भी तरह से भारत पर हमला नहीं है लेकिन भारत की स्वतंत्र संस्थाओं पर हमला करके वे भारत पर हमला कर रहे हैं और मैं यह कहना बंद नहीं करूंगा.
ये भी देखें- S Jaishankar: विदेश मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, 'राहुल का भाषण भारत को नीचे दिखाने वाला'