कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना पहुंचकर बीजेपी-बीआरएस-एआईएमआईएम पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि, "बीजेपी-बीआरएस-एआईएमआईएम ये तीनों पार्टियां कांग्रेस पार्टी पर हमला करती हैं...बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए केस करती है." राहुल ने पूछा कि, "आपके मुख्यमंत्री के पीछे ED, CBI क्यों नहीं लगी?
राहुल बोले कि, "वो बीजेपी से लड़ते हैं जिस वजह से उन पर 24 केस हो रखे हैं." राहुल ने आरोप लगाया कि, "बीजेपी और आपके मुख्यमंत्री मिले हुए हैं, बीजेपी-बीआरएस एक साथ काम कर रही है."कांग्रेस सांसद बोले कि ऐसा लगता है कि, "राजा और प्रजा के बीच की इस लड़ाई में केसीआर चुनाव हारने वाले हैं.
" राहुल ने कहा कि, "आपने तेलंगाना का सपना देखा था, पहले दूर से लोग आप पर राज करते थे लेकिन आप चाहते थे कि तेलंगाना की जनता तेलंगाना पर राज करे और पता लगा कि आपके मुख्यमंत्री आपसे दूर होते गए." राहुल बोले कि, "आपने सोचा कि जनता का राज होगा लेकिन सिर्फ एक परिवार का राज तेलंगाना में हुआ... पूरा का पूरा कंट्रोल एक परिवार के हाथ में है, देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में है."
ये भी देखें: संजय राउत ने बीजेपी को बताया 'हमास', आखिर क्या है भड़कने की वजह