Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (congress) की 'भारत जोड़ो यात्रा' राजस्थान (Rajasthan) से गुजर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Chief Minister Ashok Gehlot and Sachin Pilot) के सवाल पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि राजस्थान में कोई अनिर्णय की स्थिति नहीं है. हमारी पार्टी में तानाशाही नहीं है. कांग्रेस में बयानबाजी और थोड़ी चर्चा होती है, जो ठीक बात है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर थोड़ी सी बयानबाजी होती भी है तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. पार्टी को ज्यादा नुकसान नहीं होना चाहिए, नुकसान होता है तो हम एक्शन लेते हैं.
राजस्थान कांग्रेस की राजनीति पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं हूं, खड़गे जी ही बेहतर बताएंगे. दरअसल राहुल गांधी से सवाल किया गया था कि साल 2023 में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी किसके नेतृत्व में लड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन की राहुल गांधी संग कदमताल...