Rahul Gandhi on Mansukh Mandaviya Letter: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर पलटवार किया. को हरियाणा (haryana) के नूंह में राहुल ने कहा, "इन्होंने (BJP) मुझे पत्र लिखा कि कोरोना आ रहा है यात्रा बंद करो. अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं. बहाने बन रहे हैं मास्क पहनों, यात्रा बंद करो कोरोना फैल रहा है. ये सब बहाने हैं, ये भारत की सच्चाई से डर गए हैं." उन्होंने मोदी सरकार ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारत डरपोक देश नहीं है और यह किसी से डरता नहीं है. उन्होंने कहा कि हम देश को टूटने नहीं देंगे.
Parliament Session COVID 19: संसद में मास्क रिटर्न्स...स्पीकर समेत PM मोदी भी दिखे अलग रूप में