Congress Working Committee के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया जाना चाहिए. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने शनिवार को CWC की बैठक का आयोजन किया. जिसमें भविष्य की रणनीति पर भी विचार किया गया. इस दौरान CWC के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया जाना चाहिए. वहीं, राहुल गांधी ने इस पर किसी भी तरह के फैसले पर विचार के लिए वक्त मांगा है.
ये भी पढ़ें: 'INDIA' ने दिया था PM पद का ऑफर, Nitish Kumar ने ठुकरा दिया- JDU