लोकसभा(Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गौतम अडानी(Gautam Adani) के साथ संबंधों पर सवाल उठाए तो कुछ पुरानी तस्वीरें निकाली. इस पर स्पीकर ओम बिरला(Om Birla) ने कांग्रेस सांसद को टोका और कहा कि ये उचित नहीं है. सदन में पोस्टरबाजी नहीं होनी चाहिए. इसके बाद राहुल ने कहा कि ये पोस्टर नहीं है.
ये भी पढ़ें-Agniveer scheme पर बोले राहुल गांधी, 'RSS का आइडिया, डोभाल ने युवाओं पर थोपा'
उन्होंने कहा कि ये मोदीजी की पुरानी तस्वीर है जिसमें उनका चेहरा बहुत अच्छा दिख रहा है और पीछे अडानी भी है. वे अडानी के प्लेन में सवार में हो रहे हैं तब की तस्वीर है. पीएम पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में जो अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में 609वें नंबर पर थे, मोदीजी के दिल्ली आने के बाद शुरू हुए मैजिक के कारण इतने कम समय में दुनिया के दूसरे अमीर शख्स बन गए हैं.