Rahul Gandhi: 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाई राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया. उन्होने गौतम बुद्ध की पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि तीन चीजें लंबे वक्त तक नहीं छिप सकतीं-सूर्य, चंद्रमा और सत्य. प्रियंका ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को उचित बताते हुए धन्यवाद कहा और अंत में लिखा सत्यमेव जयते.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मोदी उपनाम वाली टिप्पणी पर मानहानि मामले में गांधी की सजा पर रोक लगा दी जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है
Rahul Gandhi : राहुल गांधी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ? - जानिए
आपको बता दें कि मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए सजा पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी को मैक्सिम दो साल की सजा दी गई. निचली अदालत ने ये कारण नहीं दिए कि क्यों पूरे दो साल की सजा दी गई. हाईकोर्ट ने भी इस पर पूरी तरह विचार नहीं किया. सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही ये भी कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी गुड टेस्ट में नहीं थी. पब्लिक लाइफ में इस पर सतर्क रहना चाहिए.