Rahul Gandhi: राहुल गांधी की याचिका खारिज होने के बाद पार्टी मुख्यालय में नारेबाजी, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

Updated : Jul 07, 2023 12:28
|
Editorji News Desk

गुजरात हाईकोर्ट (gujrat high court)से राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए और राहुल गांधी के पक्ष में नारे लगाने लगे. पार्टी नेता बीवी श्रीनिवास ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में लड़ाई लड़ेंगे.

वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (deputy cm keshav prasad maurya) ने कहा कि राहुल गांधी अंहकार से भरे हुए हैं. कांग्रेस पार्टी के मीडिया संयोजक जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता पर गुजरात हाई कोर्ट की एकल पीठ का फ़ैसला हमारे संज्ञान में आया है. माननीय न्यायाधीश के तर्कों का अध्ययन किया जा रहा है, जैसा कि होना चाहिए.

डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी (abhishek manu singhavi) दोपहर 3 बजे मीडिया से इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे. हाई कोर्ट के फ़ैसले ने इस मामले को आगे ले जाने के हमारे संकल्प को दोगुना किया है. आपको बता दें कि मोदी सरनेम वाले राहुल गांधी के बयान से जुड़े केस में गुजरात के निचली अदालत ने उन्हें दो साल कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद नियमानुसार राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई थी. जिसके खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.  

गुजरात हाईकोर्ट ने इस मामले पर निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. यानी राहुल गांधी की संसद सदस्यता अभी रद्द ही रहेगी और वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इस फैसले के बाद काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय में जमा हो गए और राहुल गांधी के पक्ष में नारेबाजी करने लगे.

पार्टी नेता बीवी श्रीनिवास ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी अंहकार से भरे हुए हैं. कांग्रेस पार्टी के मीडिया संयोजक जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता पर गुजरात हाई कोर्ट की एकल पीठ का फ़ैसला हमारे संज्ञान में आया है. माननीय न्यायाधीश के तर्कों का अध्ययन किया जा रहा है, जैसा कि होना चाहिए. डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी दोपहर 3 बजे मीडिया से इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे. हाई कोर्ट के फ़ैसले ने इस मामले को आगे ले जाने के हमारे संकल्प को दोगुना किया है. 

RAHUL GANDHI

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?