कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर अडाणी (Gautam Adani) का नाम लेकर मोदी सरकार पर कई सवाल दागे.
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी बिहार के सासाराम पहुंचे थे. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ महापंचायत भी की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि 'आज देश में युवा और किसानों की बात नहीं हो रही. सिर्फ अडाणी और अंबानी की बात हो रही है. सवाल है कि विकास किसके लिए हो रहा है. सरकार सबकुछ अडाणी को दे रही है.'
राहुल बोले- 'डिफेंस के सारे कॉन्ट्रैक्ट अडानी की कंपनी के पास हैं. चाहे हवाई जहाज हो, ड्रोन हो, हथियार हो, गोला-बारूद हो या मिसाइल. अग्निपथ स्कीम इसलिए लाई गई, ताकि देश के डिफेंस बजट से पैसा हमारे जवानों की रक्षा, उनकी ट्रेनिंग और पेंशन में न जाए. लेकिन सारा का पैसा अडानी की जेब में.'
ये भी पढ़ें: बैंक खाते फ्रीज होने पर कांग्रेस का हल्लाबोल, राहुल और खरगे ने भी दागे कई सवाल