Rahul Gandhi: मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. इससे सजा और दोषसिद्धि पर रोक लग गई है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से एक बार फिर राहुल गांधी संसद में नजर आएंगे यानी उनकी संसद सदस्यता बहाल होगी. सबसे बड़ी बात ये है कि 2024 का लोकसभा चुनाव राहुल लड़ पाएंगे.
इसके अलावा संसद सदस्यता जाने की वजह से राहुल गांधी को अपने सरकारी आवास से बेदखल होना पड़ा था वो फिर उन्हें मिल जाएगा. इसके अलावा एक सांसद के तौर पर उनके अधिकार के साथ साथ उन्हें वोट देनेवाले वायनाड के मतदाताओं के अधिकार पर असर डालेगा.
राहुल गांधी के सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने दे दिया है इसका असर विपक्षी गठबंधन INDIA पर पड़ेगा.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सार्वजनिक जीवन पर पड़ रहे असर की बात की. कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं.
इससे न केवल राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ. यही कारण है कि सु्प्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा सुनाए जाने पर भी सवाल उठाए.
Big relief for Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सजा पर लगी रोक, 'मोदी सरनेम' मामले में SC से राहत