कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnataka election 2023) से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 9 अप्रैल को कोलार में 'जय भारत' रैली (Rally in Kolar) करेंगे. राहुल गांधी 9 अप्रैल को कोलार में होंगे और वहां जय भारत मेगा रैली को संबोधित करेंगे. 11 अप्रैल को वह वायनाड जाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल लोगों की आवाज हैं, आप उन्हें कभी चुप नहीं करा सकते. यह आवाज और तेज होती जाएगी.
गौरतलब है कि राहुल गांधी की लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पहली रैली होगी. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से तैयारी कर रही हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए काफी अहम है. 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं. वहीं इस चुनाव के लिए कमर कस चुकी जनता दल-सेक्युलर का मानना है कि विधानसभा चुनाव में जनता राष्ट्रीय पार्टियों को नकार देगी.
आपको बता दें कि कर्नाटक में नौ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी एक ही दिन पहुंचेंगे और अलग-अलग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. दरअसल कांग्रेस ने राहुल गांधी के के 5 अप्रैल के सत्यमेव जयते कार्यक्रम में बदलाव कर इसकी तारीख नौ अप्रैल कर दी है. उस दिन प्रधानमंत्री मोदी का भी मैसुरु में कार्यक्रम है.