कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महिला आरक्षण बिल तो ठीक है लेकिन इसमें दो कमियां हैं पहला है जनगणना और दूसरा है परिसीमन. राहुल गांधी ने कहा कि सद सिर्फ ध्यान भटकाना है और मोदी सरकार वही कोशिश कर रही है.
राहुल ने कहा कि बिल लागू करने के लिए परिसीमन क्यों जरूरी है. राहुल बोले कि इस बिल को तुरंत लागू करना चाहिए नहीं इस तरह तो ये बिल 10 साल बाद लागू होगा.
वहीं शुक्रवार को बीजेपी हेडक्वार्टर में महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, नारी शक्ति का वंदन अब सच्चाई बन चुका है. पीएम ने सभी दलों का आभार भी जताया. बता दें कि लोकसभा के बाद गुरुवार को राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल पारित हुआ था और बिल के विरोध में कोई भी वोट नहीं पड़ा था.
Women's Reservation Bill: बीजेपी हेडक्वार्टर में PM मोदी का भव्य स्वागत, बोले- सभी दलों का आभार