कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने देश के कई राज्यों में पैदा हुए बिजली संकट (power crisis) को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) पर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी इस ‘नाकामी’ के लिए मोदी पंडित जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराएंगे या फिर राज्यों और जनता को उत्तरदायी बताएंगे.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कुछ पुराने भाषणों के अंश साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री जी के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार तो हमेशा से ही कटा था. मोदी जी, इस बिजली संकट में आप अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे? नेहरू जी को? राज्य सरकारों को? या फिर जनता को ही?’’
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राहुल गांधी ने मोदी के भाषणों के जो अंश साझा किए उनमें प्रधानमंत्री यह कहते सुने जा सकते हैं कि 2022 में आजादी के 75 साल होने पर सभी देशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी. राहुल गांधी द्वारा पोस्ट किए गए लगभग एक मिनट के वीडियो क्लिप में एक व्यवसायी के साथ मौजूदा बिजली संकट की खबरों पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें व्यवसायी कह रहा है कि वह एक दिन के श्रम के बाद भी सो नहीं सकता है.
ये भी पढ़ें: UP News: BHU में इफ्तार पार्टी पर बढ़ा बवाल! गंगाजल लेकर VC के घर पहुंचे कुछ छात्र