Rahul Gandhi in Ladakh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख दौरे पर हैं, जहां उनका बाइकर अवतार देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वह पूरे गियर के साथ बाइक राइड करते हुए नज़र आ रहे हैं.
राहुल ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं पैंगोंग झील के रास्ते में हूं, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.”
यह भी देखें: Rahul Gandhi और “वायरल सब्ज़ीवाले” Rameshwar की मुलाकात: “जैसे कृष्ण और सुदामा मिले”, भावुक हुए रामेश्वर
उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल 20 अगस्त को भूतपूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी की जयंती पैंगोंग त्सो (Pangong Tso) पर ही मनाएंगे.
इससे पहले उन्होंने लेह (Leh)में स्थानीय युवाओं से बातचीत की और एक फुटबॉल मैच देखा. राहुल अपने कॉलेज के दिनों से फुटबॉल खेलते आए हैं. उन्हें बाइक राइडिंग का भी बहुत शौक है लेकिन सुरक्षा कारणों से वह आम तौर पर ऐसा नहीं कर पाते हैं. उन्होंने हाल ही में दिल्ली के करोल बाग इलाके में मोटर मैकेनिकों के साथ बातचीत भी की थी.
राहुल गांधी पहले दो दिनों के लिए लेह-लद्दाख गए थे लेकिन फिर उन्होंने अपना दौरा 25 अगस्त के लिए बढ़ा दिया.
राहुल 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC)-कारगिल चुनावों के लिए होने वाली कांग्रेस की बैठक में भी भाग लेंगे. इस चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बीजेपी के खिलाफ गठबंधन किया है.