राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन (London) में दिए बयान की वजह से उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार 17 मार्च को संसद (Parliament) के बाहर कहा कि मैं आज राहुल गांधी को सदन के नियमों की बुकलेट देने के लिए लाया था लेकिन उनकी हाजिरी सदन में औसतन हाजिरी से भी कम है.
ये भी देखें: लंदन में राहुल गांधी के बायन पर बीजेपी अध्यक्ष बोले- मांगनी ही होगी माफी
आगे उन्होंने कहा कि क्या एक परिवार, सदन और देश से बड़ा है? विदेशी धरती से संसद और देश का अपमान करने वाले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सदन में आने, और देश से माफी मांगने में कैसी शर्म है. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि मैं आपको उनके नाम का मतलब बताता हूं. राहुल का मतलब है आर से रिग्रेटफुल (Regretful), ए से ऑफुल (Awful), एच से हेटफुल (Hateful), यू से अनग्रेटफुल (Ungrateful), एल से लायर (Liar).आगे अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
ये भी देखें: AAP से रिश्तों का LG ने दिया शायराना अंदाज में जवाब, बोले- रोज गिराती है पत्ते मेरे...