congress vs bjp: अमेरिका में राहुल गांधी (rahul gandhi) के बयान के बाद बीजेपी (bjp)) की ओर से दिए गए प्रतिक्रियाओं पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि देश अलग है और प्रधानमंत्री (Prime Minister) अलग हैं. दोनों को एक साथ जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. सीएम बघेल ने आगे कहा कि "राहुल गांधी जो बात बोल रहे हैं उसे गंभीरता से लेना चाहिए."
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार को सिलिकॉन वैली स्थित स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर फोन टैपिंग का मुद्दा उठाते हुए भारत सरकार पर निशाना साधा.
राहुल ने पेगासस और इस तरह की अन्य तकनीकों के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि उन्हें पता था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है. लेकिन वे इससे परेशान नहीं हैं. इतना ही नहीं राहुल अपना फोन निकाला और मजाक में कहा, हैलो! मिस्टर मोदी". जिसपर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं वो भारत का अपमान करते हैं और झूठ फैलाते हैं.