कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अपने अंतिम पड़ाव पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पहुंच गई है. जम्मू पहुंचते ही यात्रा के दौरान एक तस्वीर सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि राहुल गांधी ने ठंड से बचने के लिए
जैकेट पहनी है. कांग्रेस ने तस्वीरें सामने आने के बाद कहा कि राहुल गांधी ने जैकेट नहीं बल्कि रेनकोट पहन रखा था.
ये भी देखें: दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में अलर्ट, भयंकर ठंड के बीच होगी झमाझम बारिश !
दरअसल शुक्रवार सुबह जैसे ही यात्रा शुरू हुई, बारिश के बीच राहुल गांधी को काले लिबास में देखा गया. इसके बाद कोई इसे जैकेट तो कोई रेनकोट बताने लगा. पार्टी की ओर से एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें राहुल गांधी को रेनकोट उतारते हुए दिखाया गया है.
ये भी देखें: स्विगी ने 380 कर्मचारियों को निकाला, जानें CEO ने कंपनी का लैपटॉप रखने को क्यों कहा?