Rahul Gandhi: मौका था कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस का (Congress Foundation Day) लेकिन चर्चा हुई फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के टी- शर्ट (T-shirt) की. दरअसल दिल्ली में आयोजित कांग्रेस स्थापना दिवस के कार्यक्रम में राहुल गांधी सफेद टीशर्ट में नजर आए. इस दौरान एक रिपोर्टर ने ठंड में राहुल से टी-शर्ट पहनने का राज पूछ ही लिया. राहुल ने इसका मुस्कुराते हुए जवाब दिया.
राहुल ने कहा,' टी-शर्ट ही चल रही है और जब तक चल रही है चलाएंगे.' बता दें कि राहुल गांधी अपने टीशर्ट को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिन राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में सफेद टीशर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पहुंचे थे और उन्हें नमन किया था.