कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) केरल (Kerala) से चल कर कर्नाटक (Karnataka) से होते हुए तेलंगाना (Telangana) पहुंच गई है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं. 29 अक्टूबर को फिर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई. इस वायरल तस्वीर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस पूनम कौर (South Indian actress Poonam Kaur) हैं. इस तस्वीर में राहुल गांधी ने पूनम कौर का हाथ थमा हुआ है, जिसकी वजह से ये तस्वीर इतनी वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें : Somalia Blast: सोमालिया की राजधानी में भयानक बम धमाका, 100 की मौत और 300 से ज्यादा घायल
इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने पूनम के साथ राहुल गांधी की फोटो पर टिप्पणी की है. उनकी फोटो ट्वीट की और लिखा, 'अपने परदादा के रास्ते पर'. इस ट्वीट के बाद कुछ ने मीम्स बनाए. कुछ ने प्रीति के कैप्शन की आलोचना की. इस ट्वीट पर पूनम ने ख़ुद ही इसका जवाब दिया. पूनम ने प्रीति के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा, “ये पूरी तरह से अपमानजनक है. याद रखें प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति के बारे में बात की थी. मैं चलते हुए लड़खड़ा गई थी, तब सर ने मेरा हाथ पकड़ा.”
ये भी पढ़ें : Chhath Puja: छठ पूजा का आज तीसरा दिन, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
इस ट्विटर वॉर के बाद लोग ये जानना चाहते है कि कौन है ये पूनम कौर, जिनका हाथ राहुल गांधी ने थामा. चलिए आपको बताते है.
कौन हैं पूनम कौर?