Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को उनका जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है. राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक संदेश में कहा कि देश के युवा परेशान हैं (youth in troubled) और सड़कों पर विरोध (protest) कर रहे हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में माहौल इस समय बेहद चिंताजनक (The country's atmosphere is worrying) है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को 52 साल के हो गए.
राहुल गांधी ने सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना (agnipath row) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमें इस समय युवाओं और उनके परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme Protest: सोनिया गांधी ने 'अग्निपथ' को बताया दिशाहीन, कांग्रेस ने की नोटबंदी से तुलना
राहुल गांधी ने कहा कि मैं देश भर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि मेरे जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न न मनाएं.