कांग्रेस (CONGRESS) पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरूआत क्यों किया था? उसका जवाब मिल गया है. दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश में जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा करने का प्रमुख कारण हमारी बात को लोकसभा में नहीं सुना जाना है. उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा में कई बार मुद्दों को उठाने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का कर्जा माफ करने की बात हो या और मुद्दे हों तो जादू से हमारा माईक ऑफ हो जाता है.
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लगाना हिंदुस्तान के इतिहास में किया गया सबसे खराब काम है. उन्होंने कहा कि इससे किसान, मजदूर, युवाओं और छोटे दुकानदारों को कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी और जीएसटी से केवल दो लोगों को फायदा हुआ है, ये वही लोग हैं, जिन्होंने इन लोगों के पीछे लगाम बांध रखी है.
ये भी पढ़ें:Rajasthan Congress: क्या छिन जाएगी CM गहलोत की गद्दी? कांग्रेस ने कहा- कठोर निर्णय लिए जाएंगे
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश को जो नुकसान चीन की सेना नहीं कर पाती वो काम अकेले नोटबंदी और जीएसटी ने कर दिया. राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने दो दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए ये काम किया है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election: मोदी को फिर याद आया बाटला हाउस एनकाउंटर, बोले- कांग्रेस के लिए आतंकी वोट बैंक