Bharat jodo yatra: राहुल गांधी (Rahul gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' अब हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) तक पहुंच गई है. इस दौरान राहुल गांधी लगातार बीजेपी और आरएसएस (BJP- RSS) पर तीखे वार कर रहे हैं. रविवार को मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने RSS और बीजेपी पर निशाना साधा.
राहुल ने कहा कि "कांग्रेस तपस्या का संगठन हैं और हम तपस्या करतें हैं. तपस्या से एनर्जी आती है. वहीं, बीजेपी पूजा का संगठन है. पूजा दो तरह की होती है. मैं भगवान की पूजा करता हूं. आरएसएस की पूजा अलग है वो चाहते है कि जोर-जबरदस्ती से उनकी पूजा हो".