कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीजेपी और आरएसएस (BJP-RSS) पर जमकर निशाना साधा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मालवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल बोले कि BJP-RSS के लोग जय सिया राम का नारा नहीं लगाते क्योंकि उनके अंदर सीता के आदर की भावना ही नहीं है और उनके संगठन में महिलाओं का स्थान नहीं है. राहुल ने कहा RSS के लोग भगवान राम की भावना को नहीं अपनाते जबकि राम ने कभी भी नफरत (Hate) नहीं फैलाई और किसी का अपमान नहीं किया. बकौल राहुल, बीजेपी देश में एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने का काम कराती है.
राहुल बोले कि मैं 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान लाखों लोगों से मिला हूं और उन्होंने मुझे अपनी समस्याएं बताई हैं. आज किसान यूरिया ना मिलने के कारण परेशान है तो GST और नोटबंदी ने बिजनेस बंद करा दिया है. उन्होंने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा', देश के सभी लोगों की यात्रा है और इस दौरान किसी को भी थकान नहीं हो रही.