कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर गई. दिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi Vadra), रॉबर्ट वाड्रा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इससे पहले दिल्ली(Delhi) में 'भारत जोड़ो यात्रा' के प्रवेश के बाद राहुल गांधी ने कहा, “कुछ लोग नफरत फैला रहे हैं लेकिन देश का आम आदमी अब प्यार की बात कर रहा है. मैंने आरएसएस-बीजेपी के लोगों से कहा है कि हम यहां आपके नफरत के 'बाजार' में प्यार की दुकान खोलने आए हैं।”
ये भी देखे: दिल्ली में शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा', लोगों में दिखा उत्साह
यात्रा का आज 108वां दिन
कांग्रेस (Congress)की इस यात्रा का आज 108वां दिन है. दिल्ली में राहुल गांधी 23 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं. दिल्ली में यात्रा निजामुद्दीन, इंडिया गेट सर्किल-आईटीओ-दिल्ली कैंट-दरियागंज से होते हुए लाल किले तक जाएगी शाम में राहुल गांधी और कुछ यात्री कार से राजघाट, वीरभूमि और शांतिवन जाएंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे .